गुरु का अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वालाःप्रो. सानंद सिंह

 गुरु का अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वालाःप्रो. सानंद सिंह

गाजीपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सत्यदेव डिग्री कालेज (गाधिपुरम) बोरसिया, फदनपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गुरु पूजन और गुरुजनों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित कर पूजन वंदन किया गया। इस मौके पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक प्रो. सानंद सिंह ने गुरु प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। उन्होंने गुरु रूपी उस प्रकाश पुंज की किरणों को समस्त संसार को आलोकित करने वाला बताते हुए कहा कि गुरु का अर्थ होता है ‘गु’ अर्थात अंधकार, ‘रु’ अर्थात अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला।

उन्होंने कहा कि इस प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के देश में जिन शिष्यों ने गुरु की सेवा किया, उसे गुरु कृपा ने विश्व क्षितिज पर चमकता हुआ सितारा बना दिया। हमारे आराध्य देव चाहे महात्मा बुद्ध हो, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम हो अथवा लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण, सब लोगों ने गुरुजनों की प्राण प्रतिष्ठा की है और हमें यह मार्ग दिखाया है कि गुरु के इस कृपा से कभी उऋण नहीं हुआ जा सकता। निदेशक अमित सिंह रघुवंशी ने भी गुरुजनों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बेटों और बेटियां यह कभी भूलना नहीं कि जिस ज्ञान के बल पर तुम इस संसार में अपनी पृष्ठभूमि तलाशोगे, अपने कर्म क्षेत्र में जिस ज्ञान के बल पर यश प्रतिष्ठा अर्जित करोंगे, वह उन गुरुजनों का दिया हुआ ऋण है। वह ऋण प्रथम गुरु उस मां का है, जिसने तुम्हें अपने अपनी आवाज देकर बोलना सिखाया। वह ऋण उस पिता का है, जिसने तुम्हें अपने संस्कार दिए, वह ऋण उस गुरु का है, जिसने अपने ज्ञान राशि की उस ज्योति से तुम्हें चमकने लायक बनाया। जहां भी रहना अपने पूर्वजों के प्रति हमेशा श्रद्धानत रहना। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सुनील कुमार सिंह, दिग्विजय पाध्याय, दिनेश सिंह, साहेल परवीन, संदीप कुशवाहा, मोती वर्मा, मनोज यादव, गुलशन, उरूज फातिमा सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page