मुख्तार अंसारी के फाटक पर पहुंची चित्रकूट पुलिस

 मुख्तार अंसारी के फाटक पर पहुंची चित्रकूट पुलिस

मुहम्मदाबाद।चित्रकूट जेल प्रकरण मे चित्रकूट पुलिस ने रविवार की शाम को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पुत्र बधू निखत बेगम व पुत्र अब्बास अंसारी प्रकरण में सबूत तलाशने के लिए युसुफपुर स्थित उनके पैतृक आवास फाटक में छापेमारी कर तलाशी लिया।
चित्रकूट पुलिस सीओ शिव प्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ शाम करीब 5-30 बजे फाटक में पहुंची और घर की तलाशी लिया। उस दौरान पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आवास पर मंजूद रहे।चित्रकूट पुलिस ने उनसे पूछताछ किया। पुलिस ने चित्रकूट जेल में बन्द मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी से जेल नियमो के विरुद्ध मिलने गयी उनकी पत्नी नखत बानो और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किया।उसी की विवेचना में चित्रकूट पुलिस ने उनके पैतृक आवास फाटक पर छापेमारी किया। चित्रकूट जनपद के इन्सपेक्टर अशोक कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह व सब इन्सपेक्टर दिग्विजय सिह,मुहम्मदाबाद के कोतवाल घनानंद त्रिपाठी व एस आई राजीव त्रिपाठी मय फोर्स मौजूद रहे।पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि चित्रकूट पुलिस ने अब्बास निखत प्रकरण मे आई थी परन्तु उसे कोई भी अपराधिक वस्तु नही मिली। दोनों पहले से ही जेल में निरुद्ध है। पुलिस यह भी नहीं बतायी कि आखिर क्या तलाश करने आई। सीओ शिव प्रकाश ने कुछ भी बताने से इन्कार किया।

You cannot copy content of this page