उद्यमियों को डिजिटल सेवा के लिए कराया गया प्रशिक्षण

 उद्यमियों को डिजिटल सेवा के लिए कराया गया प्रशिक्षण

गाजीपुर। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्वायत्त संस्था सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा मंगलवार को ब्लाक स्तरीय वीएलई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जमानियां ब्लाक में ग्राम स्तरीय उद्यमियों को डिजिटल सेवाओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। इस मौके पर जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय ने ग्राम स्तरीय उद्यमियों को केंद्र एवं राज्य सरकार से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का प्रशिक्षण के दौरान आयुष्मान भारत की नई पोर्टल की जानकारी ,श्रमिक रजिस्ट्रेशन, ई स्टैंप,बैंकिंग सेवा आदि की जानकारी दी। इसके अलावाऑनलाइन सेवाओं, रेल टिकट , डीजीपे, आईएपी, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान आदि की सेवा एवं बेहतर ढंग से करने के लिए समझाया गया। खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया की सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने में सीएससी की महती भूमिका है। सभी जनसेवा संचालकों के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ घर घर तक पहुंच रही है।इस अवसर पर सिद्धेश्वर तिवारी, मनोज जायसवाल, चंद्रभूषण पाण्डेय, दयाशंकर, जियाउद्दीन खान सहित सैकड़ों संचालक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page