पांच दिवसीय श्रीहरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

 पांच दिवसीय श्रीहरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

गाजीपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में रामलीला मैदान लंका में 16 जनवरी से 20 तक दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक पांच दिवसीय श्रीहरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कथा के दूसरे दिन पत्रकार वार्ता में स्वामी जी ने कहा सर्व श्री आशुतोष महाराज के दिल्ली व गोरखपुर से आये साधु शिष्यगण इस कथा का वाचन कर रहे है ।संस्थान पिछले 20 वर्षों से इस जिले में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करती आई है। इसी शृंखला में यह कथा का कार्यक्रम समस्त जन कल्याण हेतु “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” का भाव लेकर आयोजित की गई है । दिव्य ज्योति जागृति संस्थान केवल आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता आया है। संस्थान की स्थापना आशुतोष महाराज ने की है। संस्थान के पूरे देश में 350 से अधिक शाखाएं 10,000 से अधिक संयासी गण एवं विश्व के 15 देशों में मुख्य शाखाएं उपलब्ध है । संस्थान के 40 जेलों में कार्यक्रम चल रहे हैं । साथ ही अन्य कार्यक्रम भी संस्थान द्वारा संचालित है। जिसमें अंतरक्रांति, अंतर्दृष्टि ,मंथन, संतुलन,आदि। प्रेस वार्ता में पूर्वांचल संयोजक स्वामी अर्जुनानंद ने कि कहा दिल्ली व गोरखपुर से आये साधु संत मंचासीन होकर कथा पिपासुओं को धर्म, अध्यात्म, विज्ञान, भक्ति रस, मधुर संगीत में कथामृत का पान करवाएंगे । इस कार्यक्रम में योग शिविर , विद्यालयों में संस्कारशाला के कार्यक्रम, ध्यान शिविर आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए है।

You cannot copy content of this page