बड़े आदमी बनने के लिए करते थे ऐसा काम, पकड़े गये

 बड़े आदमी बनने के लिए करते थे ऐसा काम, पकड़े गये

गाजीपुर। खानपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार की सुबह खरौना गांव के गोमती नदी पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों सवार दो युवको को गिरफ्तार कर उसमें रखा 48 किलों गांजा बरामद किया है। पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया।
उन्होनें बताया कि खानपुर एसओ संजय मिश्रा व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय खरौना गांव के पास गोमती नदी पुलिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक काली रंग की स्कार्पियों गाड़ी आयी। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान भीतर छिपाकर पैकेट में रखा 48 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत करीब चार लाख रुपये बताया जाता है। पुलिस के पूछताछ में युवकों ने अपना नाम करंडा थाना के सीतापट्टी गांव व वर्तमान पता पीरनगर कालोनी निवासी राघव सिंह तथा इसी थाने के उधरनपुर गांव निवासी हर्षदीप सिंह बताया। एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ किया गया तो पकड़े गये युवकों ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों पर लाकर उसे 2-2 किलो के पैकेट में करके ऊंचे दामों पर अन्य जनपदों में बेचते है। उससे जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है। युवकों ने पुलिस को बताया कि गांजा हम लोग वाराणसी लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में .उ .नि फूलचन्द पाण्डेय चौकी प्रभारी सिधौना, उ.नि सुनील कुमार तिवारी ,हे.कां संजय प्रसाद ,हे.कां सुजीत सिंह ,हे.का रामनरेश सोनकर चौकी सिधौना ,कां राजेश कुमार,कां. आकाश सिंह ,कां धर्मेन्द्र पटेल तथा कां. विनय कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page