एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश हुए बृजेश सिंह

 एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश हुए बृजेश सिंह

गाजीपुर । बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड में मंगलवार को पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। लेकिन वादी मुकदमा और मुख्य चश्मदीद माफिया मुख्तार अंसारी पेश नहीं हो सके। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गाजीपुर में पुलिस अभिरक्षा में लाकर पेश करना था लेकिन मुख्तार अंसारी खराब मौसम के चलते पेश नहीं हो सके। बता दे 15 फरवरी जुलाई 2001 में विधायक मुख्तार अंसारी अपने घर मोहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे तभी रास्ते में उसरी चट्टी पर उनके काफिले पर ताबड़तोड़ गोली चलाई गई। जिसमें उनके सरकारी गनर की मौके पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई थी।जबकि 8 से 9 लोग घायल हो गए थे। इस मुकदमें में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह और त्रिभुवन सिंह के भतीजे अनिल सिंह समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसी मुकदमे में मुख्तार अंसारी को गवाही के लिए पेश होना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण कोर्ट के आदेश के बावजूद मुख्तार अंसारी पेश नहीं हो सके, जबकि बृजेश सिंह न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित रहे। इस मामले में बृजेश सिंह के सरकारी अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि वादी मुकदमा मुख्तार अंसारी खराब मौसम के चलते आज पेश नहीं हो सके क्योंकि उन्हें बांदा जेल में से लाना था । अगली तारीख 17 जनवरी को पेश होना है। जबकि बृजेश सिंह को भारी सुरक्षा में न्यायालय में पेश हुए।

You cannot copy content of this page