प्रतियागिता में दोनों टीमें रही विजेता

 प्रतियागिता में दोनों टीमें रही विजेता

रेवतीपुर (गाजीपुर)। नवयुवक संघ की ओर से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेहरु विद्यापीठ इंटर कालेज पर खेला गया। फाइनल का मुकाबला रेवतीपुर के वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 6 के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के 50 वें मिनट में वार्ड नंबर 6 को पेनाल्टी शूटआउट मिला। जिसमें अमित राय ने एक गोल कर मैच को 1-0 से बढ़त दिला दी।

इसके कुछ ही देर बाद वार्ड नंबर 11 को भी पेनाल्टी शूटआउट मिला। जिसमें शैलेश पांडेय ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के अंत तक दोनों टीमों के खिलाडियों ने गोल करने के लिए लगातार प्रयाय किया लेकिन मैच बराबर पर रहा। दोनों टीमों के बराबर होने पर कमेटी द्वारा दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच दुर्गेश यादव व मैन आफ द सीरीज अमित राय एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार आयूब खान , बेस्ट वैल्युएबल प्लेयर अनय राय और बेस्ट अमेजिंग प्लेयर चिंटू डोम को दिया गया । फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने फीता काटकर किया ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रतियोगिता का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। आने वाले समय में यही बच्चे अपने देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही खिलाड़ी को महान बनाता है। मैच के रेफरी की भूमिका मेहरूदिन खान ने निभाई, कमेंट्री प्रदीप राय बड़े ने किया। इस मौके पर केशव राय, विनोद गुप्ता, टुन्नू राय, जय नारायण राय, बंगा पांडे, नन्हें राय, जन्मेजय चौरसिया ,शिवम पांडे, परमहंस राय, दरोगा राय, ज्ञानेंद्र राय, विनय कांत राय , इमरान आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page