समाधान दिवसःआवेदन प्राप्त हुए 755 और निस्तारण 46 का

 समाधान दिवसःआवेदन प्राप्त हुए 755 और निस्तारण 46 का

गाजीपुर। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिले की सातो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य समाधान दिवस कासिमाबाद तहसील में जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सातों तहसीलों में 755 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें मौके पर 46 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया।

कासिमाबाद तहसील पर आयोजित मुख्य समाधान दिवस में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके आलावा तहसील जखनिया में अपर आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 148 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 7, सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 127 में 10, तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 42 में 5, तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 54 में 2, तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 115 में 5 और तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापरक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोविड-19 महामारी को दृष्टीगत रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी भूषण, परियोजना निदेशक बाल गोविंद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B5-1024x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page