Thursday, November 14, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डीएम ने किसान रामअवतार को किया सम्मानित

गाजीपुर। कृषि उत्पादन मण्डी समिति जंगीपुर स्थित खाद्य विभाग एवं मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हसनपुरा निवासी किसान रामअवतार कुशवाहा का धान क्रय कराते हुए सम्मानित किया । रामअवतार का 20.80 कुंतल धान क्रय किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र पर निर्धारित अवधि (पूर्वान्ह 09 बजे से सायं 05 बजे तक) में उपस्थित रहेगे तथा केन्द्र पर खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक उपकरण यथा-इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोईंग फैन, छनना, डनेज सामग्री आदि उपलब्ध हो। प्रत्येक केन्द्र पर धान खरीद के लिए बोरों की पर्याप्त उपलब्धता रहें। उन्होने निर्देश दिया कि समस्त क्रय केन्द्रो पर बैनर प्रदर्शित करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना तथा प्रति हेक्टेयर 62.80 कुंतल धान की उत्पादकता का प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक केन्द्र पर किसानों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय/टेन्ट की सुविधा, गुड़, पेय-जल, वाहन पार्किंग, शौचालय एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होने निर्देश दिया कि कृषकों द्वारा विक्रय हेतु लाये गये धान की तौल उसी दिन कराते हुए 48 घण्टे के अन्दर भुगतान कराया जाये। धान गीला या गंदा होने पर तत्काल अस्वीकृत नहीं किया जायेगा। केन्द्र पर साफ करने एवं सुखाने का मौका दिया जायेगा। किसी भी केन्द्र से किसानो को अनावश्यक वापस नहीं किया जाये। यदि मोबाइल नंबर बन्द पाया गया, तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति, राजेश यादव,  क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हेमन्त सिंह, मण्डी निरीक्षक, ऋषि सिंह उपस्थित रहे।

Popular Articles