सावधानःछह पुलिस कर्मियों की बाइक का हुआ चालान, आपका भी…

 सावधानःछह पुलिस कर्मियों की बाइक का हुआ चालान, आपका भी…

गाजीपुर। यदि आप बिना नम्बर प्लेट लगा वाहन दौड़ा रहे है तो सावधान हो जाए। क्योंकि ऐसे वाहनों को लेकर पुलिस गंभीर हो गई गई है। आपको नम्बर प्लेट न लगाने का खामियाजा चालान के साथ ही अन्य कार्रवाई से भुगतना पड़ सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि यातायात पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट के वाहनों की खोज-खबर लेनी शुरु कर दी है। इसकी शुरुआत यातायात पुलिस ने पुलिस से ही शुरु करते हुए बिना नम्बर प्लेट की छह पुलिस कर्मियों के बाइक का चालान किया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सड़कों पर दौड़ रही जिन बाइकों पर नम्बर प्लेट नहीं होगा, उसे कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ ही अधिकांश लोग बिना नम्बर प्लेट लगे बाइकों को दौड़ा रहे हैं। ऐसे बाइक सवारों द्वारा नियम-कानून का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर भी वाहन पर नम्बर प्लेट न होने से आन लाइन चालान नहीं हो पाता है। इसलिए ऐसे लोगों पर नकेल कसने से लिए बिना नम्बर प्लेट बाइकों के खिलाफ अभियान की शुरु की गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट की छह पुलिस कर्मियों की बाइक का चालान किया गया। श्री कसाना ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। नगर के विभिन्न मार्गों पर युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट की जो भी बाइकें दौड़ती मिलेगी, उसका चालान करते हुए अन्य कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नियम-कानून से खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।

You cannot copy content of this page