दशहराः89 स्थानों पर लगेगा मेला, असत्य पर होगी सत्य की विजय

 दशहराः89 स्थानों पर लगेगा मेला, असत्य पर होगी सत्य की विजय
This image has an empty alt attribute; its file name is 26-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8-649x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%9C%E0%A5%80-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%BE-1024x878.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 14-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%AE.jpg

—लंका मैदान में डीएम-एसपी द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही आग के हवाले होंगे दशानन
—जगह-जगह जलाया जाएगा रावण का पुतला

गाजीपुर। असत्य पर सत्य के विजय का पर्व पूरे जिले में बुधवार को उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के साथ ही तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में 105 स्थानों पर मेला लगेगा। जगह-जगह चल रही रामलीला में रावण वध के साथ ही विजया दशमी की खुशियां मनाई जाएगी। इस पर्व की तैयारी के मद्देनजर आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्था पर्व से एक दिन पूर्व मंगलवार को युद्ध स्तर पर जारी रही। उल्लेखनीय है कि इस पर्व से पहले कई स्थानों पर रामलीला शुरु हो जाती है। विजया दशमी के दिन असत्य और बुराई का प्रतीक रावण का वध होता है तथा भगवान राम उसके पुतले का दहन करते है।
करोना संक्रमण की वजह से पिछले दो वर्षों शहर के लंका मैदान सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरम पूरा करने के नाम पर लगने वाला मेला इस वर्ष भव्य से रूप से लगेगा। लंका मैदान में शहर सहित विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों का आज शाम को रेला उमड़ेगा। काफी लम्बे-चौड़े मैदान की स्थिति यह होगी कि जिधर भी नजर जाएगी, उधर मेला देखने पहुंचने वालों की भीड़ दिखाई देगी। परिवार के लोगों का शाम को तीन बजे से घरों से निकलने का क्रम शुरु हो जाएगा। शाम को पांच तक आलम यह हो जाएगा कि मैदान लोगों से भर जाएगा। मेला का आंनद उठाने के लिए अधिकांश लोग घरों से पूरी तैयार कर निकलेंगे। बैठने के लिए कोई चटाई लेकर पहुंचेगा तो कोई चादर। लंका मैदान तब तक खचाखच भरा रहेगा, जब कि भगवान श्रीराम रावण को आग के हवाले नहीं कर देंगे। रामलीला कमेटी द्वारा निर्धारित समय पर भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान, माता सीता रथ पर सवार होकर रावण के विशालकाय पुतला के पास पहुंचेंगे। इसके बाद राण-रावण युद्ध होगा। भगवान श्रीराम द्वारा रावण को मार गिराए जाने के बाद जिलाधिकारी और एसपी की मौजूदगी में रिमोर्ट का बटन दबाकर रावण के विशालकाय पुतले को आग के हवाले किया जाएगा। रामलीला कमेटी मंत्री ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा” ने बताया कि स्थानीय लंका मैदान में विजयादशमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाए जाने की प्राचीन परंपरा है। इस अवसर पर वन्दे वाणी विनायको आदर्श राम लीला मंडल के कलाकारों द्वारा रावणबाड़े में राम रावण युद्ध तथा रावण दहन का सजीव मंचन किया जाएगा। कोविड काल के बाद इस बार भव्य रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया जा रहा है, भीड़ को देखते हुए अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी द्वारा चार सेट एलईडी लगाकर दशहरा आयोजन का प्रसारण किया जाएगा, साथ ही यू ट्यूब पर भी हर मंचन का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। जिसल लाईव लिंक सोशल मीडिया के सभी प्लेट फॉर्म पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रात आठ बजे लंका मैदान में राम-रावण युद्ध के पश्चात रावण पुतले का दहन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की मौजूदगी में रिमोट का बटन दबाकर किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार साठ फीट के विशालकाय रावण का पुतला बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में राम-रावण युद्ध में राम के हाथों रावण की मृत्यु हो जाने के उपरांत कमेटी के पदेन संरक्षक और सह संरक्षक डीएम और एसपी की मौजूदगी बटन दबाकर आधुनिक रूप से से किया जाएगा। 6 अक्टूबर को सकलेनाबाद में परंपरागत तरीके से भरत मिलाप का कार्यक्रम नियत समय से संपन्न होगा।

You cannot copy content of this page