शातिर चोर फंदे में, असलहा सहित चोरी का अनाज बरामद

 शातिर चोर फंदे में, असलहा सहित चोरी का अनाज बरामद

—प्रेसवार्ता में एसपी सिटी ने किया मामले का पर्दाफाश

गाजीपुर। एसपी रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आएदिन जिला पुलिस को सफलता मिल रही है। इसी क्रम में शादियाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश किया। बताया कि फंदे में आएदिन अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। इनके पास से असलहा-कारतूस, चारपहिया वाहन सहित भारी मात्रा में अनाज बरामद किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार की रात शादियाबाद के हंसराजुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी और एसओजी उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी क्षेत्र भ्रमणशील थे और अपराध के रोकथाम के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चारपहिया वाहन से चोरी का सामान लेकर जंगीपुर मंडी जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मनिहारी मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दिया। इसी दौरान एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, चालक वाहन घुमाकर भागना चाहा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना शादियाबाद क्षेत्र दौलतनगर निवासी रामप्रवेश गुप्ता उर्फ गुड्डू, दूसरे ने करंडा क्षेत्र के सोल्हनपुर निवासी त्रिभुवन बिंद और तीसरे ने यही का निवासी दरोगा बिंद बताया। तलाशी लेने पर त्रिभुवन के पास से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पिकअप की तलाशी लेने पर 50 बोरी गेहूं बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बरामद गेहूं उन्होंने बीते 26 सितंबर को कस्बा नयाचौक कस्बा व थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ में धूपचन्द्र गुप्ता के यहां चोरी की थी। रामप्रवेश उर्फ गुड्डू गुप्ता ने बताया कि 24 सितंबर की रात मुहल्ला शिवनगर कस्बा व थाना बिलरियागंज आजमगढ़ में जनम गुप्ता के दुकान से चोरी गए करीब 100 पैकेट अरहर की दाल मैने खरीदा था, जिसमें से 70 पैकेट दाल मेरे गोदाम में मौजूद है। शेष फुटकर दुकानदारों को विक्रय कर दिया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने 70 पैकेट दाम व 32 पैकेट खाली पैकेट बरामद किया। पिकअप वाहन के संबंध में चालक रामप्रवेश गुप्ता से कागजात मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने अभियुक्तों का चालान करते हुए वाहन को सीज कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज और स्वाट टीम प्रभारी के साथ कांस्टेबल विकास वर्मा, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह, कांस्टेबल ऋषभ सिंह, स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल विनय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह और कांस्टेबल प्रमोद सरोज शामिल थे।

You cannot copy content of this page