तीन गिरफ्तार, लैपटाप, एलईडी, प्रिंटर बरामद

 तीन गिरफ्तार, लैपटाप, एलईडी, प्रिंटर बरामद

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात क्षेत्र के बेरमपुर की तरफ जाने वाले नहर पटरी के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शिकंजे में आए अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। इनके पास लैपटाप, एलईडी, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि शादियाबाद प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र दुबे हमराहियों के साथ रात में क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि परेवा नहर से बैरनपुर की तरफ जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर तीन व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं। यह सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हकरत में आते हुए मौके के लिए रवाना हो गई। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद लोगों की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए व्यक्तियों ने अपना नाम भुड़कुड़ा थाना के इब्राहिमपुर गांव निवासी मनीष कुमार, यही का राहुल भारद्वाज और शादियाबाद थाना के गुरैनी निवासी राजन राजभर बताया। इनके पास से एक मोबाइल फोन, एक एचपी का लैपटाप, एक एलईडी मानिटर, एक प्रिंटर, एक माउस और एक अदद सिलेंडर बरामद हुआ। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का संबंधित धाराओं का चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल दुर्गेश दुबे और कांस्टेबल कुलदीप कुमार शामिल थे।

You cannot copy content of this page