अवध पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास मना शिक्षक दिवस

 अवध पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास मना शिक्षक दिवस

गाजीपुर। नगर के स्टेशन रोड जय नगर में स्थित अवध पब्लिक स्कूल में सोमवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। इस मौके पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, महान विचारक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन उत्साह के बीच केक काटकर और उनकी चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनको याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्क्रमों की प्रस्तुति कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी।

इस मौके पर प्रबंधक राजेश सिंह और प्रधानाचार्य श्रीमती किरन सिंह ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्र-छात्राओं से अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वह वही है, जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं, जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं, बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है। इस अवसर पर गिरीश पांडेय, राजेंद्र सिंह, संजय तिवारी, संदीप उपाध्याय, हर्षिता, पुष्पा, प्रीति, शिवांगी, अंकिता, सुप्रिया सहित स्कूल के सभी स्टाप और बच्चे मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page