नाव हादसा की सूचना मिलते ही हरकत में आ गया था प्रशासन

 नाव हादसा की सूचना मिलते ही हरकत में आ गया था प्रशासन

—राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे मौके पर, घटना पर व्यक्त किया दुख

सेवराई (गाजीपुर)। बीते बुधवार की शाम रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में हुए नाव हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया था। तत्काल पीएसी और एनडीआरएफ टीम से डूबे लोगों की तलाश शुरु करा दिया था। आखिरकार टीम ने अथक प्रयास कर दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर बाद अन्य पांच लोगों के शव को बरामद कर लिया।

बाढ़ प्रभावित अठहठा गांव में लोगों से भरी नाव डूबने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस कप्तान रोहन पी बोत्रे मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। वही एडीएम अरुण कुमार सिंह पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मानिटरिंग स्वयं कर रहे थे। इसके अलावा बुधवार की शाम से ही एसडीएम जमानिया भारत भार्गव, एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद, तहसीलदार अमित शेखर, रेवतीपुर थानाध्यक्ष के अलावा एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट राम भुवन यादव, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, अजय सिंह आदि लोग मौके पर डटे रहे।

घटना की जानकारी मिलने के पश्चात मुहम्दाबाद विधायक मन्नू अंसारी, रेवतीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रतिनिधि अमित सिंह, अहमद शमशाद, सपा के वरिष्ठ नेता रामधारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page