आकाशीय बिजली से पति-पत्नी और पुत्र की मौत

 आकाशीय बिजली से पति-पत्नी और पुत्र की मौत

—जिले के लिए अमंगलमय रहा बुधवार और गुरुवार

गाजीपुर। जिले के लिए बुधवार और गुरुवार का दिन अमंगलमय रहा। बुधवार को रेवतीपुर थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित अठहठा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से जहां सात लोगों की मौत हो गई। वही दूसरे दिन गुरुवार की शाम भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के तीन लोग काल के गाल में समा गए। इस घटना से जहां मृतकों के घर कोहराम मच गया। वहीं गांववासी शोक में डूब गए।

घटना के संबंध में बताया गया है कि भुड़कुड़ा क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी हीराराम (65) अपनी पत्नी फूलमती देवी (60) और पुत्र रमेश कुमार (30) के साथ अपने खेत में धान की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी बिजली की जद में आने तीनों खेत में इधर-उधर छिटक गए। यह देख बगल के खेत में काम कर रही महिलाएं शोर मचाने लगी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तत्काल सभी को जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन सहित अन्य से पूछताछ करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। तहसीलदार रामजी ने बताया कि शासन की तरफ से जो भी मुआवजा होंगा, परिवार को मिलेगा। उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना घटी है। परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

You cannot copy content of this page