लूटकांड का तीसरा आरोपी फंदे में

 लूटकांड का तीसरा आरोपी फंदे में

सेवराई (गाजीपुर)। पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसुका गांव में बैंक मित्र से हुए लूट कांड के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया।
मालूम हो कि विगत दिनों गहमर थाना क्षेत्र के बसूका गांव के पास एक बैंक मित्र से देर शाम 7 बजे तमंचे की बट से प्रहार करते हुए तीन बदमाशो ने बैग छीन लिया था। उस बैग में 1 लाख 75 हजार नगद के अलावा पीओएस मशीन के साथ कुछ जरूरी कागजात भी थे। लूट कांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि तीसरा आरोपी फरार चल रहा था। रविवार की सुबह कोतवाल पवन उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली की इस लूट कांड का एक आरोपी कारोबीर बारा रेलवे हाल्ट के पास कहीं भागने की फिराक में मौजूद है। पुलिस ने बिना समय गवाएं उक्त जगह पर दबिश देकर आरोपी बृजेश उपाध्याय निवासी मझरिया थाना औद्योगिक नगर जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया की घटना वाले दिन वह अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल रहा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के पास से 8000 नगद, दो यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड बरामद किए गया हैं। इसके खिलाफ धारा 394 ,397, 411, 34 आईपीसी 141 रेलवे एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल पवन उपाध्याय, कांस्टेबल अमरजीत पाल, विक्रमाजीत पाल, रत्नेश सिंह, विपुल पाठक शामिल रहे।

You cannot copy content of this page