विधायक अब्बास अंसारी के मकान पर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस

 विधायक अब्बास अंसारी के मकान पर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस

—डुगडुबी पिटवाकर स्थानीय पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस ने की कार्रवाई

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। माफिया मुख्तार अंसारी के लिए प्रशासन द्वारा डुगडुगी बजाने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी के दर्जी मुहल्ला स्थित पैतृक आवास पर लखनऊ कमिश्नरेट के महानगर कातवाली पुलिस पहुंची। अवैध असलहा मामले में डुगडुगी पिटावकर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया।

लखनऊ कमिश्नरेट के महानगर कोतवाली की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद कोतवाली पहुंची। इसके बाद कोतवाली पुलिस के साथ दर्जी मुहल्ला स्थित विधायक अब्बास अंसारी के आवास पर पहुंची। डुगडुगी पिटवाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा कि और लोगों को अवगत कराया कि एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहा रखने के मामले में एसीजेएम लखनऊ तृतीय कक्ष संख्या 27 द्वारा वाद संख्या 54480/20 में धारा 420,467,468,471आईपीसी व 30 आर्मस एक्ट के तहत अब्बास अंसारी के कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए धारा 82 की नोटिस जारी कर 26 सितम्बर 2022 की तिथि निर्धारित की है। उक्त तिथि को न्यायालय में हाजिर न होने पर धारा 83 के तहत अब्बास अंसारी के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। लखनऊ से आई पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह के अलावा उपनिरीक्षक शकीना खान व कांस्टेबल विकास पटेल शामिल रहे। मुहम्मदाबाद शाहनिंदा चौकी प्रभारी केपी सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ डटे रहे। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लोग इस कार्रवाई की चर्चा करते हुए आपस में बातें करते रहे कि मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है।

You cannot copy content of this page