गंगा के जलस्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

 गंगा के जलस्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

—डीएम ने संबंधित अधिकारियों संग बैठक की, दिया निर्देश

गाजीपुर। बीते 23 अगस्त को ढोलपुर डैम एंव माता टाला डैम से क्रमशः 18,31,587 क्यूसेक एंव 384,954 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इस संबंध में जिलाधिकारी एमपी सिंह ने संबंधित अधिकारियेां संग कैम्प कार्यालय पर बैठक कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बाढ़ चौकियों को क्रियाशील कराकर उस पर तैनात राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियो को सर्तक रहने का निर्देश दिया है।

डीएम ने बाढ़ चौकियो पर लाइट, जनरेटर, खाद्य समाग्री सहित अन्य उपयोग के समाग्री की समुचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ सावधानी के दृष्टिगत बाढ़ से प्रभावित होने वाले गंव के निवासियों/पशुओं को सुरक्षित/चिहिन्त स्थनों पर ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था कराने के साथ ही उनके भोजन तथा पशुचारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा ताकि बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधीशासी अभियंता देवकली पंम्प नहर कैनाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page