तस्करों को गिरफ्तार किया, गांजा-शराब बरामद

 तस्करों को गिरफ्तार किया, गांजा-शराब बरामद

सेवराई (गाजीपुर)। गहमर थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से शराब और गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से गांजा और शराब बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में जिला पुलिस अपराधियों और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह गहमर कोतवाली के सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश गिरी को मुखबिर सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर तस्करी करने के लिए गांजा लेकर कही जाने की फिराक में भदौरा बस स्टैंड पर मौजूद है। इस सूचना पर वह तत्काल हमराहियों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद तस्कर की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। झोले की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू महतो निवासी ग्राम युसुफपुर थाना फुलवारी शरीफ पटना बिहार बताया। इसी क्रम में बारा चौकी इंचार्ज त्रिवेणी तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर भतौरा रविदास मंदिर के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी ली तो उसके पास से 45 सीसी ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम रविरंजन प्रकाश निवासी भतौरा थाना गहमर बताया। इस संबंध में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि अवैध शराब और गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

You cannot copy content of this page