पीजी कालेज में प्रवेश आवेदन 31 तक

 पीजी कालेज में प्रवेश आवेदन 31 तक

गाजीपुर। पीजी कालेज ने स्नातक और परास्नातक के प्रवेश फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 16 जुलाई थी। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने ने दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए है और हाल में यूजीसी ने भी इसे लेकर निर्देश जारी किया है। इसे देखते हुए प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। यूजीसी की ओर से मंगलवार को जारी पत्र में कहा गया कि चूंकि अभी सीबीएसई बोर्ड का परिणाम नहीं आया है। इसे देखते हुए कोई भी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय अपने यहां एडमिशन विंडो बंद नहीं करेंगे। इसका संज्ञान लेते हुए पीजी कालेज में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट पर एडमिशन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए ही लिया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में अभ्यर्थी को जमा नहीं करनी है।

You cannot copy content of this page