Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जला

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर बाजार में शुक्रवार की देर ररात चाचा-भतीजे की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायरकर्मी मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना रात 11 बजे की बतायी जाती है। बताया जाता है कि संजीत जायसवाल उर्फ टिंकू की सजावट एवं चूड़ी केंद्र दुकान है। उन्ही के बगल में उनके भाई दिलीप जायसवाल का किराना की दुकान है। दोनों भाई देर शाम दुकान बंदकर घर चले गये। देर रात अचानक टिंकू की दुकान में आग लग गयी। आग लपटे देख आस पास के लोग दौड़ पड़े। और आग बुझाने लगे। आग की लपटें उगने लगी। बताते है कि आग के चलते एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग की लपटें पास के  दिलीप जायसवाल के किराना स्टोर को भी चपेट में ले लिया। आग की जानकारी होने पर दोनों भाई भी वहां पहुंच गये।लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। फायर कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक लगभग सारा सामान जल चुका था। संजीत और दिलीप कुमार ने बताया कि इस आग में लाखों रुपये का सामान जल गया है। दुकान में कुछ बचा ही नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी हो। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी लल्लन राम बिन्द भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।

Popular Articles