नशे की लत से बर्बाद होता है इंसान का जीवनःडा. आशीष

 नशे की लत से बर्बाद होता है इंसान का जीवनःडा. आशीष

—आरोग्य मेला में लगे कर्मचारियों ने ली नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत शपथ

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। देश में आजकल लोगों में नशे की आदत काफी बड़ी मात्रा में देखी जा रही है। यहां तक कि युवा वर्ग भी नशे की चपेट में कुछ इस प्रकार से आ रहा है कि उन्हें नशे के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता है। इसीलिए सरकार द्वारा लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चालू किया गया है। इसके अंतर्गत गवर्नमेंट लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए काफी प्रयास कर रही है, परंतु सिर्फ गवर्नमेंट ही नहीं, बल्कि हमें भी इसमें सहयोगी बनना होगा। इसी को लेकर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्दबाद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार ने शपथ दिलाई। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतर व अन्य केंद्रों पर नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पत्र आया था। इसके के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहमदाबाद के साथ ही अन्य कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे आरोग्य मेला में शामिल कर्मचारियों ने इस अभियान के तहत शपथ ग्रहण नशा मुक्ति की शपथ लिया। उन्होंने बताया कि नशे की लत से न सिर्फ इंसान का जीवन बर्बाद होता है, बल्कि यह जानलेवा होती है। यह लत न सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है, इसलिए इसे सिर्फ एक आदत के रूप में ही नहीं, बल्कि एक बीमारी के रूप में परिभाषित किया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा नशे की लत की गंभीरता को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नशे से दूरी बनाने के संबंध में बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि नशा करने की शुरुआत सिर्फ शौकिया तौर पर होती है। इसीलिए अगर आपको कभी शौकिया तौर पर भी किसी भी प्रकार का नशा करने के लिए कहा जाए तो आपको साफ तौर पर उसके लिए मना कर देना है। क्योंकि अगर आपको एक बार नशे की लत लग जाएगी तो आपको इससे निकलने में काफी टाइम लग जाएगा और हो सकता है कि आप नशे के इस प्रकार आदी हो जाएं कि आप अपना सारा काम-धंधा भूलकर हमेशा नशे में ही डूबे रहे। नशा करने से बचने के लिए आपको ऐसे लोगों के साथ किसी भी प्रकार का मेल-मिलाप नहीं रखना चाहिए, जो किसी भी प्रकार का नशा करते हैं। क्योंकि नशे की स्टार्टिंग संगत से ही होती है। अगर आपकी संगत खराब है तो आप जल्दी नशे की गिरफ्त में आ जाएंगे। इसलिए आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए, जो नशे का सेवन करते हैं। संक्षेप में कहें तो आपको अपने मन में यह निश्चय लेना चाहिए कि आप कभी भी अपने जीवन में नशे का सेवन नहीं करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएंगे।

You cannot copy content of this page