Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद किया गोल्ड फाइल

गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गोल्ड फाइल फोटो फ्रेम से भरे गायब शूटकेश को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। उसे पीड़ित को सौंप दिया। अपना शूटकेस पाकर पीड़ित ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।। जानकारी के अनुसार मुम्बई के दहिसार निवासी सुमंत मंडल ने सोमवार को सदर कोतवाली में सूचना दिया कि उसका गोल्ड फाइल फोटो फ्रेम, जिसमें करीब एक लाख रुपये का सामान था। मुम्बई से आकर गाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर उक्त नमूनो को दिखाकर आर्डर के हिसाब से माल मुम्बई से मंगाता हूं। वह अपना सूटकेश ई-रिक्शा में रखकर जयप्रकाश अर्नामेन्ट हाउस गुरु द्वारा गली के सामने शनि मंदिर के पास पहुंचा और दुकान के अंदर सैम्पल दिखाने गया। शूटकेस टोटो में ही छोड़ दिया था। जब दुकान से बाहर आया तो टोटो चालक मेरा सामान लेकर चला गया। पीड़ित की इस शिकायत को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय ने गंभीरता से लिया। तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टोटो चालक को गिरफ्तार करें। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उक्त टोटो में रखा सामान, जिसको छोड़कर टोटो चालक भाग गया था, उसे सैनिक चौराहे के पास से बरामद किया। पुलिस ने शूटकेस बरामद होने की सूचना पीड़ित को दी। इस पर पीड़ित कोतवाली  पहुंचा। पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद पीड़ित को शूटकेस वापस किया। सामान सकुशल पाकर पीड़ित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस टीम में विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित कुमार, चीता मोबाइल दो में लगे कांस्टेबल दिवाकर सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Popular Articles