डीएम ने की पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

 डीएम ने की पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक, दिया निर्देश
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें डीएम ने प्रबंधक, अग्रणी बैंक, जिले के बैंको द्वारा ऋण के लिए स्वीकृत एवं लंबित आवेदनों को 29 जून तक वितरित कराए जाने के लिए संबंधित शाखा प्रबंधकों को भी संबंधितों को निर्देशित करने का निर्देश दिया। कहा कि जिनका ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, उनके खाते में तत्काल ऋण वितरित करें।
बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा में यह पाया गया कि प्रथम 10000 के लिए कुल 5055 आनलाइन आवेदनों के सापेक्ष मात्र 4768 ऋण बैंको द्वारा स्वीकृत और मात्र 4695 ऋण वितरित किया गया है। 360 आवेदनों पर बैंको द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके कारण आवेदन पोर्टल पर लंबित है तथा द्वितीय ऋण रू. 20000 के लिए 1141 लाभार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 403 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है एवं 320 लाभार्थियों के खाते में ऋण का भुगतान किया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि बैंको द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना के प्रति लापरवाही बरती जा रही है, जो कदापि उचित नहीं है। डीएम ने प्रबंधक, अग्रणी बैंक, जिले बैंको द्वारा ऋण के लिए स्वीकृत एवं लंबित आवेदनों को 29 जून तक वितरित कराये जाने के लिए संबंधित शाखा प्रबंधकों को भी निर्देशित करने के निर्देश दिया। समीक्षा में यह भी पाया गया कि 17 जून को आयोजित पिछली बैठक में प्रदत्त निर्देशों का पालन किसी भी बैंक द्वारा नहीं किया गया है। 06 और 17 जून की बैठकों की प्रगति की तुलना करने पर यह पाया गया कि पिछली बैठक एवं इस बैठक के मध्य बैंको द्वारा मात्र 98 ऋण स्वीकृत किए गए हैं तथा 188 ऋण ही वितरित किए गए है। इसी प्रकार द्वितीय ऋण रू. 20000 के अन्तर्गत मात्र ऋण के 30 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए है तथा 42 लाभार्थियों को ही ऋण वितरित किया गया है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने समस्त बैंको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रू. 20000 एवं रू. 10000 के समस्त लंबित आवेदन पत्रों को अगले 03 कार्य दिवस में वितरित कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि आनलाईन आवेदन किए हुए ऐसे लाभार्थियों को, जिनका ऋण बैंको द्वारा वितरित नहीं किया गया है, उन्हें समस्त बैंक शाखाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इण्डिया के समस्त बैंकों के नोडल अधिकारियों एवं समस्त शाखा प्रबंधक, समस्त बैंकों को यह निर्देशित किया कि उनके स्तर पर जिन आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, उन्हें तत्काल स्वीकृत एवं वितरित कराना सुनिश्चित करें। जिनका ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, उनके खाते में तत्काल ऋण वितरित करें। समस्त बैंकों को यह भी निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों का ऋण उनके बैंकों द्वारा वितरित किया गया है, उन्हें तत्काल क्यूआर कोड उपलब्ध कराए एवं उनके खाते में पेनी ड्राप ट्रांजेक्शन कर उन्हें डिजिटली एक्टिव कराना सुनिश्चित करें।

You cannot copy content of this page