डीएम-एसपी संग जिला जेल पहुंचे जिला जज, किया निरीक्षण

 डीएम-एसपी संग जिला जेल पहुंचे जिला जज, किया निरीक्षण

—बैरकों की ली गई तलाशी, संबंधितों को दिया गया निर्देश

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। शुक्रवार को जिला जज ने डीएम और एसपी के जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रत्येक बैरकों की सघन तलाशी ली गई। हालांकि कोई आपत्तिजन वस्तु नहीं मिली। इसके साथ ही मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की। सीसीटीवी के संचालन में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत जिला कारागार के अधिकारियों ने दिया।
जिला जज सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के जिला कारागार में पहुंचते ही जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। कैदियों-बंदियों से स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए समस्याओं के बारे में पूछा। मेस में बन रहे भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। साथ ही लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधिकारी से बातचीत की गई। अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को निर्देशित किया कि सीसीटीवी के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियो के संबंध में पूछताछ तथा उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की जानकारी ली। अस्पताल में दवा की उपलब्धता, सैनिटाइजेशन एवं बंदियों का कोविड-19 की जांच के संबंध में भी पूछताछ की गई। अधिकारियों ने सभी को प्रत्येक दशा में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी। जिला कारागार के हवालात, कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गई। बैरकों में बंदियों के कार्ड पर अगली पेशी के दिनांक को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शहर गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव सिंह, जेल अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण कर अधिकारियों के लौटने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

You cannot copy content of this page