Wednesday, November 13, 2024

Top 5 This Week

spot_img

श्री अन्न में पोषक तत्व अधिक होता हैः जिलाधिकारी

गाजीपुर। कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय मिलेंट्स महोत्सव एवं रोड शो का शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काटकर किया तथा बाइक एवं पैदल कृषक तथा महिलाओ की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत मिलेट्स महोत्सव में जिलाधिकारी ने कहा कि श्री अन्न में पोषक तत्वों का भण्डार होता हैं, फाइबर व खनिज अधिक मात्रा में होते हैं। श्री अन्न उबड़-खाबड़ जमीन, कम उत्पादक जमीन एवं बिना उर्वरक  तथा वहाँ भी उगाया जा सकता हैं जहाँ सिंचाई की सुविधा नही है। जिले में लगभग 18 हजार हैं० में बाजारे की खेती की जाती है। जिसके खरीद के लिए छह बाजरा क्रय केन्द्र करण्डा, नन्दगंज, सादात मण्डी, जमानिया, यूसुफपुर मण्डी, करीमुद्दीनपुर मण्डी प्रस्तावित है।

उन्होने कहा कि बाजरे के खरीद के लिए किसान समय से पंजीकरण करा ले और अपने बाजरे को 2625.00 रूपये प्रति कुंतल की दर से बेच सकते है। कही। उप कृषि निदेशक ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा मिलेंट्स (श्री अन्न) को बढ़ावा देने के लिए कृषकों में इस वर्ष खरीफ में कुल 9.6 कुंतल ज्वार, 27.02 कुंतल सांवा, 29.28 कुंतल मन्दुआ के मिनीकिट किसानों में निःशुल्क वितरण भी किया गया है। गाजीपुर नदियों से घिरा क्षेत्र होने के कारण किसान नदियों के तटवर्ती एवं जोखिम भरे क्षेत्रों में श्री अन्न की खेती कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास पालक अभिकरण, दोनो कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक,   कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

Popular Articles