लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध की हत्या

 लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध की हत्या

—जमीनी विवाद को लेकर हुई वारदात

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

खानपुर (गाजीपुर)। जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस एक तरफ जहां एक मामले का पर्दाफाश कर रही है। वही दूसरी संगीन वारदात हो जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रमगढ़वा में जमीनी विवाद को लेकर पट्टिदारों ने लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मामला की जानकारी लेते हुए एसओ को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

बताया गया है कि खानपुर क्षेत्र के हरिहरपुर रमगढ़वा गांव निवासी कथरु यादव (75) की पट्टिदारों से भूमि विवाद चल रहा था। आज सुबह कथरु अपने खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेकर लौट रहा था। इसी बीच भतीजे ने चार-पांच लोगों के साथ लाठी-डंडा से मारपीट कर कथरु को अधमरा कर दिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। जब तक लोग पहुंचा, वृद्ध की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने हमलावरों के घर पर तोड़-फोड़ किया। घटना की सूचना मिलते ही पहले थाना पुलिस और बाद में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की। एसओ को निर्देश दिया कि शीघ्र हत्यारोपियों को गिरफ्तारी करें। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में यह घटना हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र वीरेंद्र यादव की तहरीर पर 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page