उपकेंद्र को जल्द मिलेगा अपना भवन

 उपकेंद्र को जल्द मिलेगा अपना भवन
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए ग्रामीण इलाकों में उपकेंद्र बनाए गए हैं। यहां पर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण व अन्य कार्यक्रम चलाए जाते हैं। लेकिन जनपद में बहुत सारे उपकेंद्र ऐसे भी हैं, जो किराए के मकान में वर्षों से चल रहे हैं। ऐसे ही उपकेंद्रों में से 24 उपकेंद्र को बनवाने के लिए उनके जमीन की स्वीकृति व बजट का आवंटन कर दिया गया है, जिसका कई संस्थाओं द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
एसीएमओ डा. केके वर्मा ने बताया कि इसके अलावा 20 और नए उपकेंद्र की मांग शासन से की गई है, जिसका लिस्ट शासन को भेजा जा चुका है, जिसके जमीन का चिन्हांकन आने वाले दिनों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर परिवार कल्याण के कार्यक्रम, प्रसव, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं अन्य कार्य निःशुल्क किए जाते हैं। 24 किराए पर चलने वाले उपकेंद्र, जिनके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है, उनमें बाराचवर ब्लाक का माटा, कटारिया मुहम्मदाबाद ब्लाक का परसा, शाहबाज कुली, रेवतीपुर ब्लाक का सुहवल पश्चिमी, तेजमल राय पट्टी, सादात ब्लाक में बहरियाबाद, रायपुर, भीमापार, करंडा ब्लाक का सहेड़ी, कासिमाबाद ब्लाक का दुधौड़ा, बरेसर, सुभाकरपुर का सकरा, फतेहपुर अटवा, जमानिया ब्लाक का भागीरथपुर, ढढनी भानमलराय, देवकली ब्लाक का कुर्बान सराय, तराव, सैदपुर ब्लाक का डहरा कला, विशुनपुर मथुरा, बिरनो ब्लाक का हरखपुर, हरिहरपुर और मनिहारी ब्लाक का टड़वा गांव शामिल है। इसके अलावा अन्य 20 उपकेंद्र के लिए जो शासन को लिस्ट भेजी गई है। जिनका आने वाले दिनों में जमीनों का चिन्हांकन होगा, उसमें बाराचवर ब्लाक का नारायणपुर, डेहमा, भदौरा ब्लाक का दिलदारनगर टू, देवकली ब्लाक का पौटा, जेवल, गोड़उर का अमरुपुर, लौवाडीह, अवथही, पलिया, जखनिया ब्लाक का हरदासपुर कला, सोनहरा, खेताबपुर, खानपुर रघुवर, करंडा ब्लाक का पुरैना, मरदह ब्लाक का बरेंदा, मुहम्मदाबाद ब्लाक का नवापुरा, ब्रह्मदासपुर, हरिहरपुर कोठिया, गौरा गांव शामिल है।

You cannot copy content of this page