रेवतीपुर (गाजीपुर) । रामपुर उर्फ साधोपुर निवासी नेशनल मास्टर्स एथलीट पूर्व कैप्टन बब्बन राम का चयन 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक महाराष्ट्र के नासिक में होने वाले तीसरे नेशनल मास्टर्स चैम्पियनशिप के लिए किया गया है।जिसमें वह यूपी टीम की ओर से प्रदेश का नेतृत्व करेगें।उनके चयन की जानकारी होते ही सेना के जवानों सहित खेल प्रेमियों में खुशी है। लोगों ने कहा कि वह गोल्ड जीत कर जिले और प्रदेश का नाम रौशन करेगें। नासिक में तीसरे नेशनल मास्टर्स चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम के लिए चयन किए जाने पर कैप्टन बब्बन राम ने कहा कि वह इस चैम्पियनशिप में पहली बार तैराकी के तीन विभिन्न वर्गों में भाग लेने के साथ ही लंम्बी कूद,त्रिपल जंम्प और डिस्कस थ्रो में भाग लेगें।उन्होंने कहा कि उनका पूरा जोर गोल्ड मेडल पर रहेगा,इसको लेकर वह अभ्यास में जुट गये है,कहा कि अगर कोई भी काम शुरू करने से पहले लक्ष्य बनाकर उसपर काम किया जाए तो हर सफलता को हासिंल किया जा सकता है। मालूम हो कि पूर्व सैन्य अधिकारी बब्बन राम ने सेना से रिटायर्ड होने के बाद अपने तीन साल के इस खेल कैरियर में अलग अलग वर्गों में अब तक कुल तेरह पदक जीत चुके है। मालूम हो कि बब्बन राम सेना से 2009 में तीस साल नौकरी करने के बाद रिटायर हुए थे।