केला की सुरक्षा के लिए लगे तार ने ली महिला की जान

 केला की सुरक्षा के लिए लगे तार ने ली महिला की जान

—आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर लगाया जाम

गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव में बुधवार की सुबह केला के खेत की सुरक्षा के लिए लगाए करेंट प्रवाहित तार की जद में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ ही मुआवजा की मांग को लेकर ढढनी-सुहवल मार्ग पर शव रख जाम कर दिया। भूस्वामी की तरफ से पीड़ित परिजनों को मुआवजा का आश्वासन देने पर तीन घंटा बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गांव निवासी श्यामबली यादव की पत्नी राजबरत देवी (30) आज सुबह करीब छह बजे ढढनी भानमल राय निवासी विजयशंकर राय के सिवान में स्थित केला के खेत के पास घास काट रही थी। इसी दौरान केला के खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए डीसी करेंट की जद में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परजिनों के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर अंधारीपुर गांव के सामने ढढनी-सुहवल मार्ग पर शव रख चक्काजाम कर दिया। जाम की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार चंद्रशेखर, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, नगसर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में क्षेत्रीय विधायक डा. वीरेंद्र यादव भी वहां पहुंचे। अधिकारियों के बीच खेत स्वामी द्वारा परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर करीब तीन घंटा बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। इस संम्बंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया है। जाम समाप्त होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

Edit

You cannot copy content of this page