रेलवे ट्रैक पर रखा था पटरी का टुकड़ा, खड़ी कराई गई ट्रेन

 रेलवे ट्रैक पर रखा था पटरी का टुकड़ा, खड़ी कराई गई ट्रेन
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

सेवराई (गाजीपुर)। पडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर स्टेशन के होम सिग्नल के बाद अप पटरी पर मंगलवार की रात दो जगह रेल पटरी का पुराना टुकड़ा अज्ञात लोगों द्वारा रख दिया गया। संयोग वश उसी समय डाउन लाइन से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर की नजर उस पर पड़ गई और उसने गहमर स्टेशन को घटना की सूचना दी। इस पर एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा कर दिया। कर्मियों ने पटरी के टुकड़ों को ट्रैक से हटाया। यदि ट्रेन की गुजरने के दौरान पटरी के टुकड़े ट्रैक पर पड़े रहते तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
जानकारी अनुसार मंगलवार की रात राजेंद्रनगर जा रही 13202 कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही गहमर पहुंचने वाली थी कि स्टेशन से पहले ही इस ट्रेन के चालक की नजर रेलवे पटरी पर रखे गए पटरी के टुकड़े पर पड़ी। चालक ने तत्काल इसकी जानकारी दानापुर रेल कंट्रोल के साथ गहमर स्टेशन को दिया। कंट्रोल की सूचना पर आनन-फानन में अप संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 9.53 पर चौसा स्टेशन खड़ा करा दिया गया। तुरंत रेल कर्मचारियों द्वारा रेल के टुकड़े को अप पटरी से हटवा कर परिचालन को पुनः शुरू कराया गया। घटना की सूचना पर आरपीएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार मयटीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया। इसकी सूचना मंडल के आरपीएफ के उच्चाधिकारियो को दिया। इस सम्बंध में गहमर के रेल पथ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि दिलदाननगर आरपीएफ थाना में अज्ञात के लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट की घराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरपीएफ ने मामले की छानबीन शरु कर दिया है।

You cannot copy content of this page