विधायक सहित 32 के खिलाफ केस

 विधायक सहित 32 के खिलाफ केस

—मामला, विधायक ओमप्रकाश राजभर के साथ विवाद का

This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

दुबिहा (गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मानसपुर पहदरिया में मंगलवार की दोपहर बाद हुए जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर से गांव के कुछ युवकों के साथ हुआ विवाद तुल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विधायक सहित कुल 32 लोगों के केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दिया है।

हुआ यूं था कि मंगलवार की दोपहर जहूराबाद के सुभासपा विधायक व पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के पहदरिया गांव में एक व्यक्ति के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ गए हुए थे। इस दौरान यह बात सामने आई थी कि वाहन में बाइक की टक्कर होने को लेकर स्थानीय युवकों से विधायक की नोक-झोंक हो गई थी। विधायक ने हो-हल्ला करते हुए यह आरोप लगाया था कि करीब दो दर्जन लोगों द्वारा लाठी-डंडा से लैश होकर मेरे ऊपर जानलेवा करने का प्रयास किया गया। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप था कि विधायक ओमप्रकाश राजभर चारागाह की जमीन को लेकर विवाद में शामिल हो रहे थे। इसका विरोध शुरू होने पर वह धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही दबाव बना रहे थे। उधर मामले की जानकारी होते ही पुलिस के साथ ही जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, फेफना विधायक संग्राम यादव, विधायक हंसु राम, रसड़ा प्रत्याशी रहे महेन्द्र चौहान व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे। विधायक सहित अन्य लोग मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए थे। पुलिस के काफी अनुरोध व 24 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन के बाद देर शाम धरना समाप्त हुआ था। विधायक की तरफ से कार्यकर्ता ने तहरीर दिया था। देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों से 16-16 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया। इस मामले में मंगलवार की देर शाम वहां पहुंचे एसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया ने बताया था कि जहूराबाद विधायक व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर कोई हमला नहीं हुआ था। हाालाकि विवाद होने के बाद दोनों ही पक्षों की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर पुलिस ने 16-16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद रविन्द्र वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस विवेचना कर रही है।

You cannot copy content of this page