ट्रायल में 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन

 ट्रायल में 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। ट्रायल के क्रम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तर ट्रायल में गाजीपुर मंडल के तत्वाधान में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नेहरु स्टेडियम में ट्रायल मैच मंगलवार को सम्पन्न हुआ। पूर्व में चयनित 32 खिलाडियों को 16-16 की टीमों में बांटा गया। वरिष्ठ चयनकर्ता सीमांत सिंह (रणजी खिलाड़ी) व आरके गुप्ता द्वारा इस मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को बारी-बारी अवसर देकर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

चयनित गाजीपुर जनपद की 16 सदस्यीय टीम में अभिषेक कश्यप, अभिनव कुमार, अभिनव सिंह, आदित्य कुशवाहा, आयुष यादव, गोविन्द यादव, ज्योति आदित्य पांडेय, रोहित सिंह यादव, सिद्धांत सिंह, भरत प्रसाद यादव, अमन यादव, आशुतोष कुमार सिंह, अवध बिहारी यादव, जयहिंद कुमार, प्रिंस यादव, आदित्य यादव (विकेटकीपर) के आलावा प्रीत राय का अतिरिक्त विकेट कीपर एवं शशांक सिंह का अतिरिक्त बैट्समैन के रूप में चयन किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों की टीम बन चुकी है। 15 मई को गाजीपुर और मऊ की टीम, 16 मई को बलिया और आजमगढ़ की टीम के बीच मैच होगा। 15 और 16 मई के विजेता टीमों के बीच 17 तथा 15 मई और 16 मई के उपविजेता टीमों के बीच 18 मई को मैच होगा। चार दिनों तक चलने वाले मैच में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन मंडल टीम के लिए किया जायेगा। इस चार दिवसीय श्रृंखला के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त 02 अम्पायर, 02 स्कोरर व 01 चयनकर्ता/आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। आज के ट्रायल मैच के दौरान गाजीपुर मंडल की तरफ से गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डा. उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, अजय सर्राफ, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, मो. सकील सहित बड़ी तादाद में खिलाड़ी उपस्थित थे। आज के मैच में शिवम् सिंह एवं संदीप तिवारी ने अम्पायरिंग (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यताप्राप्त अंपायर) तथा अमन कुमार ने (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यताप्राप्त स्कोरर) स्कोरिंग की भूमिका निभाई।

You cannot copy content of this page