सभी लोग अवश्य खाए फाइलेरिया रोधी दवाःडीएमओ

 सभी लोग अवश्य खाए फाइलेरिया रोधी दवाःडीएमओ

—जिले में 36 लाख लोगों को खिलायी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा

This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 12 से 27 मई तक ‘मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (एमडीए) अभियान चलेगा, जिसमें जिले के 36 लाख लोगों को दवा खिलाई जायेगी और जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाया जायेगा। यह बातें मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित ‘स्वास्थ्य संचार सुदृढीकरण मीडिया कार्यशाला’ में बतौर मुख्य अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने कही।

सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में डीएमओ ने कहा कि ‘नाइट ब्लड’ सर्वे में फाइलेरिया स्वस्थ लोगों में भी पाया गया है। इसलिये हर व्यक्ति को फाइलेरिया रोधी दवा खानी चाहिए और अपने परिवार को भी खिलाना चाहिए। सिर्फ दो वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा नहीं खिलानी है। उन्होंने बताया कि एमडीए राउंड में अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने समक्ष खिलाएंगे। फाइलेरिया की दवा साल में एक बार पांच साल तक दी जाती है। इसके बाद दवा सेवन करने वाले व्यक्ति को फाइलेरिया होने की आशंका बिल्कुल नहीं होती है। उन्होंने बताया कि जनपद की जनसंख्या लगभग 42.30 लाख है, जिसमें 35.96 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जाएगी। इसके लिए कुल 3534 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 7068 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर दवा खिलाने में लगाये गए हैं। डीएमओ ने बताया कि जिले में 650 हाथीपांव व 450 हाइड्रोसील के केस हैं। कोविड संक्रमण के दौरान हाइड्रोसील के आपरेशन कम हो सके थे, इस साल अधिक संख्या में इससे संबंधित आपरेशन किए जाएंगे। कार्यशाला में पॉथ की डा. सुचिता शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। फाइलेरिया बीमारी लाइलाज है, इसलिये इससे बचना है तो वर्ष में एक बार दवा जरूर खानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बीमारी प्रायः बचपन से ही प्रारंभ हो जाती है। इसके दुष्परिणाम कई वर्षों बाद देखने को मिलते है। बताया कि हाईड्रोसील का इलाज संभव है। इसके मुफ्त आपरेशन की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में उपलब्ध है। बताया कि यह बीमारी कीटाणु के माध्यम से एक मरीज से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है। यह दवा प्रत्येक वर्ष एमडीए कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाकर खिलाई जाती है। वर्ष में एक बार दवा खाने से फाइलेरिया की मुक्ति के साथ खून की कमी, स्नोफीलिया से बचाव होता है। इसलिये दवा जरूर खानी चाहिए। पीसीआई के जिला समन्वयक विनीत सिंह ने कहा कि फाइलेरिया की दवा खाने के लिए उनकी टीम लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, इसके लिए वह ग्राम प्रधानों और शिक्षण संस्थाओं से भी सम्पर्क कर इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। सीफार के जिला समन्वयक (फाइलेरिया) मृत्युंजय राय ने बताया कि पेशेंट सपोर्ट ग्रुप (पीएसजी) के माध्यम से फाइलेरिया मरीजों का समूह बनाकर समुदाय को जागरुक किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रारम्भ में सीफार के राज्य प्रतिनिधि फिरोज हैदर ने कार्यशाला के उद्देश्य और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीफार से मनोज श्रीवास्तव, मलेरिया विभाग से सुनील मौर्य, अनुराग भाष्कर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन सीफार के वाराणसी मंडल समन्वयक शुभम गुप्ता ने किया। अंत में मलेरिया विभाग की अंकिता त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page