कड़ाई से पांच परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

 कड़ाई से पांच परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में शुक्रवार को प्रातःकालीन सत्र में एमए प्रथम वर्ष भूगोल तथा हिंदी की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 97 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 95 उपस्थित थे। सायं कालीन सत्र में एमए द्वितीय वर्ष सैन्य विज्ञान एमकॉम द्वितीय वर्ष के कुल 226 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

महाविद्यालय के प्राचार्य तथा केंद्राध्यक्ष प्रो. वीके राय ने बताया कि परीक्षा समिति तथा आंतरिक सचल दल की सतत मुस्तैदी एवं चौकसी से परीक्षा की सुचिता बनाए रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रतिकूल मौसम में भी महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी जिस उत्तरदायित्व बोध से परीक्षा सम्पन्न कराने में लगे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय नकलविहीन तथा सुचितापूर्ण परीक्षा के लिए कृतसंकल्प है। प्रो अवधेश राय, प्रो. अजय राय, डा. गायत्री सिंह, डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डा. वीके ओझा, नित्यानंद राय, डा. विशाल सिंह तथा राजेश गुप्ता की एक संचालन समिति बनाई गई है, जो मुख्य प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थियों को पूरी तरह से चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। उधर रैन्बो महिला संस्थान में द्वितीय पाली में प्राणी शास्त्र की परीक्षा हुई। प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष डा. अतुल्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कड़ाई के चलते तीन छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। कहा कि संस्थान नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है।

You cannot copy content of this page