नाला में मिला घर से निकले किसान का शव

 नाला में मिला घर से निकले किसान का शव
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

भांवरकोल (गाजीपुर)। भांवरकोल थाना क्षेत्र के फखनपुरा गांव के दक्षिण भागड़ नाला के पानी में एक वृद्ध की शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया गया है कि शेरपुर खुर्द निवासी किसान रामजी राय उर्फ निठाली (60) मंगलवार को अपराह्न खाना खाने के बाद साइकिल से घर से निकले थे। जब देर रात तक वह नहीं लौटे तो परिजनों परेशान हो गए। इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव के पूरब तथा फखनपुरा के दक्षिण भागड़ नाला के पास एक साइकिल देखा। नजदीक गए तो देखा कि रामजी राय का शव पानी में उतराया था। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर परिजनों के साथ ही चौकी प्रभारी मच्छटी ओमकार तिवारी तथा उपनिरीक्षक रविप्रकाश हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। इस संबंध में उपनिरीक्षक रविप्रकाश ने बताया कि शायद पैर फिसलने से रामजी राय गहरे पानी गिर गए होंगे और डूबने की उनकी मौत हो गई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

You cannot copy content of this page