भारत को विश्व में सबसे ताकतवर बनाने में बीजेपी का बड़ा योगदानःसुनील ओझा

 भारत को विश्व में सबसे ताकतवर बनाने में बीजेपी का बड़ा योगदानःसुनील ओझा
This image has an empty alt attribute; its file name is 13-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%B2-651x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ रविवार को अतिथि कान्टिनेंटल प्रकाश नगर भुतहियाटाड के हाल में हुआ। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता चित्र पर दीप प्रज्वलित कर सत्र का उद्घाटन किया। “भारतीय जनता पार्टी इतिहास और विकास” विषय पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शाश्वत विचारों की वाहक भारतीय जनता पार्टी किसी एक कार्य के लिए नहीं बनी।

उन्होंने कहा कि हम सांसद, विधायक और सत्ता के लिए काम करने वाले लोग नहीं है, हम राष्ट्र निर्माण के प्रति विचारों के विकास और उत्थान के लिए काम करते हैं। 21 अक्टूबर 1951 को सृजित जनसंघ, आपातकाल और जनता पार्टी सरकार के साथ 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के निर्माण से लेकर आज तक के राजनीति पर अपना उद्बोधन देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय इतिहास में नए युग का निर्माण हुआ है। आज भारत विश्व में सबसे ताकतवर बना है तो उसमें भारतीय जनता पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। सत्र का समापन जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

राष्ट्रीय कार्यों मे भारतीय जनता पार्टी के योगदान का वर्णन किया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत-अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण के लिए अपेक्षित लोगों का रजिस्ट्रेशन एवं कुमकुम चंदन से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बताया गया कि तीन दिन में 15 सत्रों के विषय विशेष बौद्धिक माध्यम से कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूर्ण होगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, वर्ग कार्यवाह रामतेज पांडेय, वर्ग प्रशिक्षण प्रमुख सुनील सिंह, वर्ग नियंत्रक बृजेन्द्र राय, वर्ग सह नियंत्रक रामनरेश कुशवाहा, किरन सिंह सहित सभी जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री एवं सभी विभागों एवं प्रकल्पों के संयोजक, सह संयोजक उपस्थित रहे। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने किया।

You cannot copy content of this page