आग से झोपड़ियां राख

 आग से झोपड़ियां राख
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। मौसम में तपन शुरु होते ही आग लगने की घटनाओं का सिलसिला भी शुरु हो गया है। जिले में आएदिन आग लगने की घटना हो रही है। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के बकराबाद में शुक्रवार की भोर में अज्ञात कारण से रिहायशी झोपड़ियों में आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

मालूम हो कि बकराबाद निवासी प्रकाश बिंद तीन झोपड़ियों में परिवार सहित रहे है। एक झोपड़ी में मवेशी भी रहते थे। आज भोर में अचानक अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के लोग किसी तरह से बाहर निकले और आग-आग की शोर मचाने लगे।

आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते एक के बाद एख तीन झोपड़ियों से आग की ऊंची लपटे उठने लगी। शोर-शराबा के बीच लोगों को जो साधन मिला, उससे आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बिस्तर, चारपाई, चौकी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग की इस घटना में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। न तो पेट भरने के राशन, तन ढकने के लिए कपड़ा और न ही सिर छिपाने के छत बचा।

You cannot copy content of this page