सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

 सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन घायल
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। बुधवार की रात और गुरुवार को दिन में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में जहां तीन को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के अमेदा गांव निवासी लालविजय राजभर (60) मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार की रात वह अनौनी बाजार से साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से रामविजय की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष घनानंद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर बाइक सवारों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। दूसरी दुर्घटना रात में मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर-मऊ मुख्य मार्ग पर बरेजपुर गांव के सामने हुई। बताया गया है कि बरेसर थाना के मोहम्मदपुर मनोरथ निवासी मोतीचंद का पुत्र अविनाश कुमार (21) अपने दो साथियों विशाल कुमार (22) और अभिषेक कुमार (23) के साथ बाइक से किसी कार्यवश मुहम्मदाबाद आया था। यहां से तीनों लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब नौ बजे मुहम्मदाबाद क्षेत्र के युसूफपुर-मऊ मुख्य मार्ग पर बरेजपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल होने से अविनाश कुमार की मौके पर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। इस संबंध में कोतवाल अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता मोतीचंद की तहरीर अज्ञात वाहन चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शरु कर दी गई है। तीसरी दुर्घटना सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। सदर कोतवाली क्षेत्र के वेदपुरवा शांतिनगर निवासी सदर तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह अपने छोटे पुत्र संदीप सिंह उर्फ अनुज (18) के साथ अपनी बीमार सास को देखने बाइक से जौनपुर जा रहे थे। इसी दौरान औड़िहार गांव के पास शादी-भादी मार्ग पर आंख में कुछ चले जाने की वजह से बाइक रोक दिया और अपने पुत्र अनुज को बाइक चलाने को कहा। बाइक लेकर पुत्र अभी कुछ ही आगे बढ़ा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You cannot copy content of this page