प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 18 कार्मिक, होगी…

 प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 18 कार्मिक, होगी…

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए पीजी कालेज में मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण जारी है। एक मार्च तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में सुबह 9 से 3 बजे तक समस्त मतदान कार्मिको (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी-प्रथम/द्वितीय/तृतीय) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि मतदान कार्मिक निर्धारित समय से प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति में तत्काल प्रशिक्षक से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि विलम्ब से उपस्थित होने की स्थिति में तत्काल संबंधित कार्मिक के विरूद्ध निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अन्तर्गत दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण में जो कार्मिक अनुपस्थित रहे है, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। अनुपस्थित रहने वालों में 18 विभिन्न विभागों के कार्मिको में बेसिक शिक्षा 9, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय 3, अधिअभि. नलकुल प्रथम 1, जिला पंचायत राज विभाग से 2, जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी 1, खंड विकास अधिकारी भदौरा 1 और जिला समाज कल्याण अधिकारी के एक कार्मिक शामिल हैं।

You cannot copy content of this page