दिव्यांगजनों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

 दिव्यांगजनों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

—डीएम ने दिखाई हरी झंडी, पैदल चलते हुए शामिल रहे रैली में

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विकास भवन परिसर से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं समर्पण संस्था के तत्वावधान में शुक्रवार को दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवना किया। खुद भी काफी दूर तक रैली के साथ पैदल चले। रैली अपने पीरनगर चौराहा, कचहरी कलेक्ट्रेट, महुआबाग होते हुए गाधी पार्क आमघाट में पहुंचकर सम्पन्न हुई।
समापन से पहले उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, रामनगीना यादव, मानवाधिकार प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, प्रदेश सचिव अमित कुमार अग्रहरि, समर्पण संस्था की फाउंडर सविता सिंह एवं संस्था के प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव आदि की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त दिव्यांगजनों एवं वहां उपस्थित सभी अधिकारीगण को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गई। रैली में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न न हो, इसके मद्देनजर यातायात प्रभारी अजय पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page