जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को दी जानकारी

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को दी जानकारी

गाजीपुर। जिले में विधानसभा का चुनाव 7 मार्च को होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक लगातार संबंधितों अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ नारीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीजी कालेज में मतदान के लिए चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को जानकारियां दी।
पीजी कालेज में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण ट्रेनरो द्वारा लगातार दिया जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रशिक्षण का कार्य जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ मास्टर ट्रेनरो के साथ-साथ पीठासीन एवं मतगणना अधिकारियों को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने एवं सही ढंग से सुचारू रूप से सीखने की अपेक्षा करते हुए जानकारियां दी। उनसे अपील किया प्रशिक्षण में किसी प्रकार के दिक्कत-परेशानी न आए तो तत्काल अपने मास्टर ट्रेनरो से तब तक जानकारी ले, जब तक पूरी तरह से शिक्षा का ग्रहण न हो जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिसर का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवश्क दिशा-निर्देश दिया।

You cannot copy content of this page