‘इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान’

 ‘इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान’

—छात्राओं को दिलाई गई मतदान की शपथ

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें महाविद्यालय की प्रज्ञा रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर समेत हजारों छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर जनपद के स्वीप संयोजक व जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने कहा कि यदि सभी युवा मतदाता वोट दें तथा कम से कम दो लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करें तो जनपद में मतदान प्रतिशत 70 से अधिक हो सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन यह तभी सार्थक होगा, जब आगामी 7 मार्च को आप घर से बाहर निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आरडी चौरसिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनाव एक त्यौहार के समान है। इसमें आप उत्साह के साथ भाग ले तथा अपने आसपास के गांवों और समाज को इससे जोड़ें ताकि हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और गतिशीलता बनी रहे। एसपी ग्रामीण सहित अन्य ने छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार को मतदान की शपथ दिलाई। इससे पूर्व महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गीत, नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुति की गई। एनसीसी कैडेट्स ने अगवानी करते हुए मुख्य अतिथि को मंच तक पहुंचाया तथा अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। प्रीति यादव, निखत निशा, मनीषा कुशवाहा ने मतदान पर एकल गीत प्रस्तुत किया। जबकि ‘इस चुनाव में कीजिए अपने मत का दान’ पर रेंजर मनीषा, खुशी दामिनी एवं साथियों ने समूह गीत प्रस्तुत किया। प्रज्ञा रेंजर एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने समूह नृत्य द्वारा मतदान की महत्ता को उजागर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान को सबसे बड़ा अधिकार एवं कर्तव्य के रूप में प्रदर्शित किया। प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में छात्राओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने तथा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्राओं, प्राध्यापकों एवं उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद छात्राओं ने तिरंगा लहराते हुए मतदान जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों से आगामी 7 मार्च को मतदान की अपील करते हुए महुआबाग, मिश्रबाजार, लाल दरवाजा होते हुए वापस महाविद्यालय तक एक जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेंजर प्रभारी डा. शिवकुमार, डा. संगीता मौर्य, डा. शिखा सिंह, नेहा कुमारी, डा. गजनफर, डा. पीयूष सिंह, डा. राजेश यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, डायट प्रवक्ता हरिओम यादव, सुशील श्रीवास्तव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। संचालन डा शशि कला तथा संयोजन सहयोग स्वीप कोऑर्डिनेटर डा. अमित यादव ने किया।

You cannot copy content of this page