गाजीपुर मंडल में अम्पायर स्कोरर वर्कशॉप/सेमिनार का आयोजन 11 से

 गाजीपुर मंडल में अम्पायर स्कोरर वर्कशॉप/सेमिनार का आयोजन 11 से

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अनुमति प्राप्त कर गाजीपुर मंडल में अम्पायर स्कोरर वर्कशॉप/सेमिनार का आयोजन 11 से 13 मार्च मध्य किया जायेगा। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में गाजीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ के प्रतिभागी भाग ले सकते है।
कहा कि पूर्वांचल के इतिहास में यह पहला अवसर है कि इस प्रकार के वर्कशॉप/सेमीनार का आयोजन होने जा रहा है। बताया कि वर्कशॉप/सेमीनार में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। वर्कशॉप/सेमीनार के सफल आयोजन के दृष्टिगत संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अम्पायर स्कोरर वर्कशॉप/सेमिनार के आयोजन के लिए शाश्वत सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाए। इस समिति में शाश्वत सिंह के अतिरिक्त मो. आरिफ, रंजन सिंह, मो. मकबूल गौहरी व हरिओम सिंह सदस्य होंगे। पत्रकारों के यह पूछने पर कि लगभग चालीस साल बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में चुनाव कराया गया। इस सन्दर्भ में क्या कहेंगे ? के जवाब में संजीव कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव चाहे हर पांच साल में हों या चालीस साल में हों, नतीजा यही रहता। इसके पीछे का मुख्य कारण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों में व्यापक एकता व खेल के प्रति एसोसिएशन के समस्त सदस्यों में समर्पण है। खेल जगत का आधार स्तम्भ ही अनुशासन है और यही कारण है कि चुनाव आयुक्त एके ज्योति के निर्देशन व देख-रेख में पूरी पारदर्शिता के साथ निधिपति सिंघानिया जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष श्याम बाबू, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, एपेक्स कौंसिल के सदस्य प्रेम मनोहर गुप्ता एवं आनंद पाठक की नियुक्ति की घोषणा की गई। यह हम सभी का सौभाग्य है कि संरक्षक राजीव शुक्ला के कुशल नेतृत्व में एवं युद्धवीर जी के दिशा-निर्देशन में दिन-प्रतिदिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन प्रगति पथ पर अग्रसर है। यह स्वर्णिम अवसर है कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बतौर संरक्षक और निधिपति सिंघानिया हमारे अध्यक्ष है।

You cannot copy content of this page