एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

 एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

—स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष राय ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ

गाजीपुर। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पर एएनएम. एवं आशाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ मुहम्मदाबाद ब्लाक के स्वास्थ अधीक्षक डा. आशीष राय ने किया। प्रशिक्षक डा. सुजीत कुमार, डा. केबी यादव एवं डा. आरके यादव ने प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार पर करने पर जोर दिया।
उन्होंने एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को आयुर्वेद एवं योग में स्वास्थ्य की अवधारणा मधुमेह के रोकथाम एवं नियंत्रण सामान्य औषधीय पौधे एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनको प्रशिक्षित करते हुए गांव, कस्बा, मोहल्लों में जाकर भारतीय परंपरा योग के द्वारा खास तौर पर मधुमेह संचारी गैर संचारी रोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए लोगों के बीच जाकर इसके प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। अधीक्षक डा. अशीष राय ने कहां कि हमारा उद्देश्य आशा और एएनएम के माध्यम से हर ब्लाक में लोगों को जागरूक करना है। इसके माध्यम से दूर-दराज गांवों की जनता को योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से किस प्रकार स्वस्थ रखा जा सकता है, यह प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला समन्वयक परितोष अवस्थी एवं इंटिको लखनऊ से सौरभ उपस्थित श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार एवं बीसीपीएम मनीष यादव ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page