काली पट्टी बांध शिक्षकों ने दर्ज कराया विरोध

 काली पट्टी बांध शिक्षकों ने दर्ज कराया विरोध

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों की 14 सूत्री मांगे, जिस पर लगातार शासन से वार्ता हो रही है, लेकिन सरकार उस पर ध्यान न देते हुए वादाखिलाफी कर रही है। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, प्रोफेसर पद नाम की विसंगतियों को दूर करने, पीएचडी एवं एमफिल प्रोत्साहन भत्ता, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष, स्ववित्तपोषित शिक्षकों का तत्काल विनियमितकरण, आमेलित मानदेय शिक्षकों को कैस का लाभ दिए सहित 14 सूत्री मांग शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन सरकार मांगों की अनदेखी कर रही है। इसको शिक्षक किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। चेतावनी दिया कि यदि समय रहते हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसका दुष्परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डा. विजय कुमार राय, डा. गायत्री सिंह, रामधारी राम, राजेश गुप्ता, डा. नितिन कुमार राय, डा. संजय सिंह, संजय कुमार राय, शशांक शेखर राय, समीर कुमार राय, प्रवीण कुमार राय, सत्येंद्र बहादुर राय, संतोष कुमार, अरविंद कुमार पांडेय, डा. विभा राय आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page