वीडियो रिकार्डिंग के बीच खोले जाए प्रश्नपत्रःडीएम

 वीडियो रिकार्डिंग के बीच खोले जाए प्रश्नपत्रःडीएम

गाजीपुर। बीएड प्रवेश परीक्षा को शुचितापूर्ण नकलविहिन सम्पन्न कराने के लिए नामित किए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षत में कैम्प कार्यालय पर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 06 अगस्त को दो पालियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को सम्पादित कराने के लिए जिले में 35 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया हैं। उक्त परीक्षा की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत प्रत्येक 02 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र प्रतिनिधि की तैनाती की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट/केंद्र प्रतिनिधि कोषागार गाजीपुर के डबल लाक से परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटा पूर्व पहुंचकर कर प्रत्येक पाली के प्रश्न पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट के शील्ड बंद पैकेट प्राप्त करेंगे। शील्ड पैकेट प्राप्त करने के उपरांत गोपनीय पैकेट को परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक/केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराएंगे। अपने समक्ष मार्गदर्शी सिद्धांत में दिए गए निर्देशानुसार निर्धारित समय पर केंद्र व्यवस्थापक दो कक्ष निरीक्षक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक के सामने खुलवाएंगे। उन्होने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र खोले जाने के समय का वीडियो रिकार्डिंग अवश्य कराई जाए। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरांत उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी व नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा सी.सी.टी.वी. कैमरे में नजर में होगी तथा परीक्षापरांत लिखित उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर शीट को कोषाकार के डबल लाक में उसी दिन पुलिस सुरक्षा के बीच जमा कराएंगे। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page