कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है पेंशन

 कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है पेंशन

—नलकूप मंडल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोले वक्ता

गाजीपुर। नलकूप मण्डल कार्यालय परिसर सिंचाई संघ की तरफ से शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजनन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह और विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि आज कर्मचारियों के सामने विषम परिस्थिति है। कर्मचारी 24 घंटे काम करता है। बावजूद इसके हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि पेंशन बहाल करने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। पेंशन नलकूप कर्मियों का और उनके परिवार का अधिकार है। पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है, जो सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने के लिए आवश्यक है। प्रांतीय चेयरमैन नमोनारायण ने स्व. डीएन सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके संकल्पों को लेकर आंदोलन के लिए जागरुक कर विभाग और शासन से वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन आदि के लिए लड़ाई जारी है। वर्तमान में जागरूकता की आवश्‍यकता है, क्‍योंकि सरकारी कर्मचारियों के हितो को दबाने का कुचक्र हो रहा है। यदि हम जागरूक हो गए तो हमारी आवाज को कोई भी दबा नहीं सकता। नलकूप खंड प्रथम के संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी संघर्ष की बात आती है तो यहां के कर्मचारी सबसे आगे खड़े मिलते है। यह वीरो की धरती है, यहां के कर्मचारी अपनी बातों को मजबूती से रखने के लिए जाने जाते है। इतिहास रहा है कि जिले के कर्मचारियों ने अपने उग्र आंदोलन से समय-समय पर शासन व प्रशासन को झुकाया है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राकेश बिहारी मल्ल, अधियाशी अभियंता उदयवीर सिंह, प्रकाशचंद्र राय, गुप्तेश्वर तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, अंतुराम गुप्ता, प्रभुनाथ राय, शिवबदन राय, उमाशंकर शर्मा, कृष्ण कुमार मिश्र, रविंद्रनाथ राय, अंगद राम, रामअवध सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page