खुद यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करें जागरूकःअजय सिंह

 खुद यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करें जागरूकःअजय सिंह

—यातायात माह के तहत छात्र-छात्राओं और चालकों को किया गया जागरूक

गाजीपुर। यातायात माह के तहत सोमवार को मीरनपुर सक्का में स्थित इवरग्रीन स्कूल में यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्याप-अध्यापिकओं और स्कूल के चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए इसका पालन करने की अपील की। यातायात नियम संबंधित पम्पलेट का वितरण भी लोगों में किया गया।

इस मौके पर यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना ने कहा कि बिना लाइसेंस का वाहन न चलाए। यह कानूनी जुर्म है। दोपहिया वाहन पर तीन लोग बैठकर न चलें। उन्होंने साइकिल से स्कूल आने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह अपनी साइड और पटरी पर में चले, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। देखकर सड़क पार करें।

अध्यापक-अध्यापिकाओं से अपील किया कि बिना हेलमेट के बाइक न चलाए। मोड़ में बाइक की रफ्तार धीमी रखे। इस बात का ध्यान रखे कि वाहन की रफ्तार अधिक न हो। स्कूल के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का हर हाल में प्रयोग करें। वाहन को सड़क किनारे खड़ा करने के बाद ही उस पर से बच्चों को उतारे और बैठाए। रफ्तार पर नियंत्रण रखे। वाहन चलाते समय किसी भी दशा में मोबाइल से बात न करें।

शराब का सेवन कर कदापि वाहन न चलाए। इस बात का ध्यान रखे कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके कंधे पर है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर यातायात संबंधित नियमों का सतर्कता पूर्वक पालन करेंगे। अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों व घर वालों को भी यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने की अपील करेंगे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल के शिक्षकों, वाहन चालक और यातायात पुलिस कर्मी मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page